¡Sorpréndeme!

Loksabha Election 2024: काशी में 'गंगापुत्र', 'हैट्रिक' वाला 'सूत्र'! | Hindi News

2024-05-14 2 Dailymotion

Narendra Modi Nomination: 2014 में काशी ने जीत का आशीर्वाद दिया तो मोदी सत्ता के शिखर तक जा पहुंचे. तो क्या 24 में भी 14 वाला मैजिक बरक़रार है. क्या काशी से हैट्रिक मतलब सत्ता की हैट्रिक. शानदार तरीके से नामांकन दायर कर पीएम मोदी ने चार सौ पार का ट्रेलर दिखाया.. पीएम पर्चा दाख़िल करने काशी पहुंचे थे.. लेकिन यहां किसी उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.. सिर्फ़ काशीवासी ही नहीं.. बल्कि देश के कई हिस्सों से भी मोदी के फ़ैन वाराणसी पहुंचे थे.. हर कोई मोदी मोदी के नारे लगा रहा था.. ग्यारह राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.